कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मीडिया को बिकाउ, जनता को सोया हुआ बताना दुर्भाग्यपूर्ण
70 साल जिस जनता ने सरकार बनाई उसने जब सत्ता से उतारा तो सोई नजर आने लगी, मीडिया ने सच्चाई उजागर की तो बिकाउ दिखने लगी- जनता एवं मिडिया से माफ़ी मांगे पटवारी- मंगेश श्रीवास्तव
उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मीडिया को बिका हुआ और जनता को सोया हुआ बताने वाले बयान की भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कड़ी निंदा की है। श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस पार्टी इस स्तर तक गिर कर बात करेगी यह मध्यप्रदेश की जनता का अपमान है वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार मीडिया को बिकाउ कहना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।
मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जीतू पटवारी की यह एक छोटी मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। जिससे उन्होंने कहा कि मीडिया एवं सोई हुई जनता से देश बर्बादी का कारण है। पर इन जीतू पटवारी को कौन बताये कि जो जनता 70 साल से कांग्रेस पार्टी के शासन को झेल रही थी वह अब उसकी आंखें खुली वहीं न्होंने अच्छी सरकार चुनी। वहीं मीडिया व कानून पर ही नहीं पूरे देश पर एकाधिकार समझने वाली कांग्रेस पार्टी की हकीकत जब मीडिया दिखाने लगी तो इन जैसे नेताओं जो मीडिया बिकाउ नजर आने लगी, कांग्रेस पार्टी के साथ जब गांधी परिवार की हकीकत उजागर हुई तो मीडिया बिकाउ नजर आने लगी, जनता ने जब कांग्रेस को नकार दिया तो जनता सोई हुई दिखाई देने लगी। भारतीय जनता पार्टी के नगर जिला एवं कला प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की घोर निंदा करते हुए उनके बयान को जनता एवं मीडिया का अपमान बताया। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में पटवारी को माफी मांगनी चाहिये।