(अजीत पांडे की रिपोर्ट)
जिले भर में पुलिस द्वारा विगत दिनों से फरार स्थाई वारंटियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय विवेक अग्रवाल के आदेश पर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शशांक गर्ग के निर्देशन में एव श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया के निर्देश पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा विगत कई वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अक्षय पिता राजेंद्र सिंह राणा निवासी सुभाष कॉलोनी नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर फरार चल रहे वारन्टी को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया, इस पूरी कार्यवाही में एसआई वीरेंद्र रैकवार एवं आरक्षक शेर सिंह रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।