नगरीय प्रशासन मंत्री ने लोगों से की भेंट 


गुना /मक्सूदनगढ़
नगरी प्रशासन एवं आवास मंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे की समाप्ति के बाद राघोगढ़ से भोपाल लौटते समय पीला घाटा पहुंचे जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरेंद्र  सिंह के परिवार में हुई गमी में तीनों जगह श्रद्धांजलि दी एवं शोक व्यक्त किया इसके बाद मंत्री जी पीपलखेड़ी पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत फूल मालाओं से किया जामनेर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं गोलू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाके फूल मालाओं से स्वागत किया एवं ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताएं विजली एवं खाद की समस्या पर मंत्री जी ने अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए इसके बाद मंत्री जी गुना बाईपास पर मधुसूदनगढ़ पहुंचे जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का स्वागत डोले आतिशबाजी एवं फूलों से किया ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताएं दुकानदारों ने बाईपास पर पुल बनने के कारण अपनी आजीविका प्रभावित होने की समस्या बतायी उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे दीवार खड़ी कर दी गई है पुल बना दिया गया है लेकिन अभी तक उन्हें नोटिस मिला है ना मुआवजा मिला है दीवार खड़ी  हो जाने के कारण हम अब दुकान तक नहीं लगा पा रहे हैं गुना बाईपास बाईपास पर कार्यकर्ताओं ने सौजन्य भेंट के बाद रघुराज सिंह कंजरी पुरुषोत्तम शर्मा डोंगर जीवन बैरागीसुनील शर्मा अतुल कुमार सूत्रीय भूपेंद्र सिसोदिया प्रदीप शर्मा भीकम सिंह भाई जी मोहर सिंह सोंधियानरेंद्र चौरसिया प्रभुनाथ सिंह भगवान सिंह केदार पुरा पुरुषोत्तम सिंह उमेश सिंह खेजड़ा सूरत सिंह गुर्जर लाल सिंह प्रणवीर सिंह गुर्जर करण सिंह गुर्जर नारायण सिंह संग शंकरपुरा विष्णु गुर्जर रामनाथ सिंह खेर खेड़ा खलील खानआशीष शर्मा से मिले सुठालिया बाईपास पर बलदेव सिंह यादव एवं जसमाल भिलाला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताएं नलखेड़ा के पंडित जी ने कहा उनको कैंसर हो गया हैइस पर मंत्री जी ने पूरा सहयोग करने का आश्वासनदिया इसके बाद भगवतीपुर ग्रामीणों ने सरपंच सरपंच प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में वारोद पर स्वागत किया एवं बिजली की समस्या बताई जिस पर मंत्री जी ने अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के निर्देश दिए बालाप्रसाद मीणा के नेतृत्व में दरौली में स्वागत किया इसके बाद भगवानसिंह विश्वकर्मा के नेतृत्व में ठोका मंदिर रोड पर अपने साथियों के साथ स्वागत किया इसके बाद मंत्री जी उदावत पहुंचे जहां पर धीरज सिंह मीणा के नेतृत्व मे शानदार स्वागत किया गया है मंत्री जी ने गाड़ी से उतरकर 1,1 ग्रामीणों की समस्याएं एवं तुरंत अधिकारियों को समस्या निराकरण हेतु उचित निर्देश दिए इसके बाद मंत्री जी शंकर पूरापहुंचे जहां पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नारायण सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मंत्री जी का स्वागत किया एवं बेसनखेड़ा पंचायत की समस्याएं बताएंइसकेइसके बाद गुंजारी होते हुए मधुसूदनगढ़ तहसील के अंतिम गांव बांस खेड़ी  पहुंचे जहां पर सरपंच बैजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया ने दौरे के बादमें मंत्री जी भोपाल की ओर रवाना हो गए इससे संपूर्ण दौरे मेंपूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सत्यपाल सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह मीणा साथ रहे