गुना/ अरोन से गुना आते समय टेम्पो बचाने के चक्कर में टेम्पो खाई में गिरा जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें फल्लू सिंह अहिरवार ग्राम कुंदोरा उम्र 50 साल जिसकी मौके पर ही मुत्यु हो गई एवं घायलों में टेम्पो चालक नाम धर्मेन्द्र पिता घनश्याम प्रेमनारायण माली उम्र 33 वर्ष बताई गई जिसके सिर एवं पीठ पर चोट लगी तथा टेम्पो में सवार जसरत पिता फत्तू सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम कशोदिया है एवं ज्योति बाई पति जसरत अहिरवार 25 वर्ष कसोदिया, इनको भी दाहिने हाथ पर चोट लगी तथा शरीर के पिछले तरफ चोट अाई हैं जैसे ही गुना जिले की केंट लोकेशन के कॉल गया 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुचकर मरीजो को प्राथमिक उपचार के साथ गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवम् जिसमें 108 के स्टाफ ईएमटी मानक चंद पटवा व पायलेट विकेस कुमार शर्मा मौजूद थे
मोटर साइकिल बचाने के चक्कर में टेम्पो खाई में गिरा