कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ के फंड को मंजूरी


नई दिल्ली। आर्थिक सुधारों को और गति देने के लिए बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस कियाइस दौरान वित्त मंत्री ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत देने का एलान किया। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ के स्पेशल फंड को मंजूरी दी हैसीतारमण ने कहा कि सरकार एक स्पेशल फंड बना रही है, जिसमें सरकार 10 हजार करोड़ का योगदान देगीउन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए स्पेशल फंड में सरकार का योगदान 10 हजार करोड़ का होगाइसमें कई और संस्थान शामिल होंगे, जिसके बाद सबका मिलाकर 25,000 करोड़ का फंड तैयार होगाशुरुआत में इसमें एसबीआई और एलआईसी मकान मिल सके। उन्होंने कहा कि एनपीए होने शामिल होंगे। आगे और भी संस्थान के जुड़ने की दशा में भी मदद की जाएगीकी उम्मीद है जिससे फंड की राशि बढ़ सके। वित्त मंत्री ने बताया कि कई घर खरीदारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने बताया कि इस उन्हें बताया कि एडवांस देने के बाद भी उन्हें फंड की मदद से एक अकाउंट में पैसे डालकर फ्लैट नहीं मिल रहे हैं । मंत्रालय के आंकड़ों के बिना पूरे हुए प्रॉजेक्ट को लाभ पहुंचाया जाएगा। अनुसार 1,600 से ज्यादा हाउसिंग प्रॉजेक्ट वित्त मंत्री के मुताबिक, शुरुआत में यह अभी अधर में लटके पड़े हैं और 4.58 हाउसिंग आकाउंट एसबीआई के पास होगायूनिट पर काम रुका हुआ है । हालांकि, उन्होंने वित्त मंत्री ने कहा कि रेरा में जो भी अधूरे साफ किया कि अगर किसी यूनिट का एक प्रॉजेक्ट हैं उनको एक पेशेवर अप्रोच के तहत प्रॉजेक्ट शुरू हुआ है और पूरा नहीं हो पाया है, मदद की जाएगी। मतलब अगर 30 फीसद काम उसे मदद मिलेगी लेकिन उसी कंपनी का दूसरा अधूरा है तो प्रॉजेक्ट पूरा होने तक उन्हें मदद् प्रॉजेक्ट जो शुरू नहीं हुआ है, उसे इसका की जाएगी ताकि घर खरीदार को जल्द से जल्द फायदा नहीं मिलेगा


 


Popular posts
छिन्दवाड़ा- कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी धराया। (अजीत पांडे की रिपोर्ट)
Image
मोटर साइकिल बचाने के चक्कर में टेम्पो खाई में गिरा
Image
छिंदवाड़ा थाना देहात पुलिस ने जुआं खेलते 8 लोगों को पकड़ा (अजीत पांडे की रिपोर्ट) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी देहात मोहन सिंह मर्सकोले एवं थाने का बल एस. आई. बलवंत टेकाम. Asi अरविन्द बघेल आर.709 आशीष, आर. 976 ओमवीर,आर. 947 सुनील परते, आर. 706 अशोक गोनगे, द्वारा काराबोह डेम के ऊपर टेकरी पगडण्डी रास्ता पर आरोपी(1) टीनू पिता के. सी. धारू 29 वर्ष पहाड़े कॉलोनी गुलाबरा थाना कोतवाली(2) रविराज पिता मधुवर सिंह ठाकुर 26 वर्ष निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी थाना देहात (3)मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद अयुब उम्र 44 वर्ष निवासी पुराना बैल बाजार,हुसैन नगर, थाना कोतवाली(4)योगेश पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी लालबाग थाना कोतवाली(5)रवि पिता धनराज यादव उम्र 35 वर्ष निवासी सागर पेशा थाना कोतवाली (6)दीपक पिता दीनदयाल रघुवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी सोनाखार थाना कुंडीपुरा (7)रोहित पिता मेहताब कुशवाह उम्र 37 वर्ष निवासी खिरका मोहल्ला थाना कोतवाली(8) गौरव पिता राजकुमार मेद उम्र 38 वर्ष निवासी नरसिंहपुर रोड बसंत कॉलोनी थाना कुंडीपुरा को जुआं खेलते हुए पकड़ा गया जिनके पास से 52 ताश पत्ते कुल ₹47000 रुपए धारा 13 जुआ एक्ट में जप्त किया गया एवं उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
Image
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ,पकडाया शातिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना,बरामद चोरी की मोटरसाइकिल एवं अन्य चोरी का मशरूका।
Image